लाइब्रेरी में जोड़ें

चाय या कॉफी


चाय या कॉफी भाग--14

आरती लिया से बातें कर थोड़ा रिलैक्स ही हुई थी कि सुबोध का फोन बजने लगा।

,,हैलो आरती!,,

,,जी सर!,

,,जस्ट फाइव मिनट्स आइ एम रीचिंग देयर..!,,

,,ओके सर!,,

आरती समझ गई सुबोध का इशारा।उसने अपने टेंशन को किनारे किया और सारे फाइल और डिजाइन्स  इकट्ठे करने लगी।

और नीचे तल में स्थित फैक्ट्री के भी चक्कर लगाने लगी ताकि सारे वर्क अपडेट्स मिल जाए।

पांच सात मिनट बाद सुबोध अपने केबिन में पहुंच कर आरती को कॉल कर बुलाया।उसने अनामिका को भी अपने केबिन में बुलाया।

वहां  शमन नहीं था।  वह जा चुका था ।
सुबोध ने सबसे पहले अनामिका को बधाई देते हुए कहा

,,कॉंग्रेच्युलेशन्स अ बिलियन ..विशिंग यू अ वेरी हैप्पी एंड सक्सेसफुल मैरिड लाइफ..!,,

,,थैंक्स सर,पर मैरिज तो कल है।कल कोर्ट मैरिज है सर बस कुछ लोगों के साथ लंच है।,,

,,दैट्स गुड!,अब काम की बातें करते हैं।आपका क्या प्रोग्राम है रिजाइन करना है या फिर कंटीन्यू।,,

,,सर ,अभी इस महीने तो काम पूरी  ही करुंगी अगले महीने शायद हमें निकलना होगा क्योंकि जिस कंपनी के साथ गगन ने पैच किया था वो लोग दो साल के लिए बुला रहे हैं।,,

,,ओके।इट्स टू गुड।आप अपनी जगह किसी को अप्वाइंट कर दीजिए अगर कोई हो तो...और सारे काम और डिजाइन्स जो भी आपने डेवलप किया है वह सब लिखित में इन रिटन आप सुमंगलम को देकर जाएंगी जैसा कि हमने कमिटमेंट किया था।,,

,,ओके सर।मैं यह भी कर दूंगी और दूसरी डिजाइनर भी अप्वाइंट कर दूंगी।,,

,,ओके।,सुबोध अब आरती की तरफ मुड़ा।

आरती,  सुमंगलम के लिए जो भी शिपमेंट है टाइम से कर लेना और शमन एंड कंपनी के साथ जो हमने कॉंटेक्ट किया था उसके भी आउटफिट्स एकदम टाइम पर होना चाहिए। 

हम बॉलीवुड पर फोकस कर रहे हैं, वहां से पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिले..आइ होप..!,,

,,जी सर।,,आरती ने कहा।और फिर वह अपने काम में लग गई।

जल्दी जल्दी सारे वर्क अपडेट कर आरती ने सुबोध को पकड़ा दिया।

आरती ने कहा

,,सर कल आने में एक दो घंटे देर होगी क्योंकि कल अनामिका की वेडिंग है।,,

   22
7 Comments

Mohammed urooj khan

19-Jul-2022 06:13 PM

Nice

Reply

Saba Rahman

11-Jul-2022 11:00 AM

Nice

Reply

Gunjan Kamal

10-Jul-2022 12:13 PM

बहुत खूब

Reply